UP News: भाजपा नवनिर्वाचित 17 महापौर और अध्यक्षों की लगाएगी पाठशाला, बेहतर काम करने का दिया जाएगा गुरुमंत्र

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में चुने गए नए मेयरों और अध्यक्षों की लखनऊ में प्रशिक्षण देने की तैयारी की जा रही है. इसमें उन्हें उनके अधिकारों और निकाय कार्यप्रणाली के बारे में बताया जाएगा. इस बार नगर विकास विभाग इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को भी बुलाना चाहता है.

By Sandeep kumar | May 16, 2023 12:27 PM

Lucknow : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में चुने गए नए मेयरों और अध्यक्षों की लखनऊ में प्रशिक्षण देने की तैयारी की जा रही है. इसमें उन्हें उनके अधिकारों और निकाय कार्यप्रणाली के बारे में बताया जाएगा. इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बार नगर विकास विभाग इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को भी बुलाना चाहता है.

नए महापौर और अध्यक्षों को जागरूक करना मकसद

मेयर और अध्यक्ष पद के साथ पार्षद व सदस्य चुन कर आने वाले अधिकतर नए होते हैं. इन्हें निकायों और संसदीय कार्यप्रणाली की जानकारी नहीं होती है. इसके चलते सदन और बोर्ड संचालन में इनकों परेशानियां होती हैं. इतना ही नहीं उन्हें यह भी पता नहीं होता है कि उनके अधिकार क्या हैं और शासन स्तर से विकास कार्य के लिए किन-किन योजनाओं में पैसा मिलता है.

पीएमओ में जल्द अनुरोध पत्र भेजा जाएगा

वर्तमान समय केंद्रीय और राज्य वित्त आयोग की विभिन्न योजनाएं चल रही हैं. नगर विकास विभाग इसीलिए चाहता है कि नवनिर्वाचितों को प्रशिक्षण देकर उन्हें इसकी भी जानकारी दे दी जाए. नगर विकास विभाग ने नवनिर्वाचित मेयर और अध्यक्षों को प्रशिक्षण देने का खाका खींच लिया है. जानकारी के मुताबिक इस बार इसमें पीएम मोदी को बुलाने की तैयारी है.

इस पर उच्च स्तर से अनुमति लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को अनुरोध पत्र भेजा जाएगा. कार्यालय से हां या न में जवाब मिलने के बाद ही प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में निकाय सेवा के विशषज्ञों को भी आमंत्रित किया जाएगा. इसके साथ ही कुछ पूर्व मेयरों और अध्यक्षों को भी बुलाया जाएगा, जिससे उनके अनुभवों को साझा कराया जा सके.

Next Article

Exit mobile version