Cyclone Biparjoy: कहर बरपा रहा बिपरजॉय, UP में भी दिखेगा तूफान का असर

Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय तूफान तेजी के साथ गुजरात के कच्‍छ समुद्री तट में प्रवेश कर गया है. इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से हवाएं चल सकती हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 18, 2023 8:22 PM

Cyclone Biparjoy: लखनऊ. बिपरजॉय तूफान तेजी के साथ गुजरात के कच्‍छ समुद्री तट में प्रवेश कर गया है. इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में इस चक्रवात की वजह से हल्‍की बारिश हो सकती है. अरब सागर में 15 जून को दस्‍तक देने के बाद जून के तीसरे हफ्ते में इन दोनों राज्‍यों में छिटपुट बारिश हो सकती है. ये बारिश बेमौसम रहेगी इसलिए किसानों को खेती में किसी तरह का फायदा नहीं मिलने वाला है. अमूमन यूपी में 15 जून के बाद से मानसून की बारिश शुरू हो जाती है लेकिन इस बार एक हफ्ते का विलंब है. संभावना जताई गई है कि 22 जून से मानसूनी बरसात शुरू हो जाएगी. इससे किसान खरीफ फसलों की बुआई की तैयारियां शुरू कर पाएंगे. धान की फसल लगाने का काम भी इसी दौरान शुरू हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version