बांदा : बालू खदान पर कर्मचारी की दिनदहाड़े हत्या, भदोही जिले का रहने वाला था शुभम

Banda, murder, Bhadohi : नरैनी (बांदा) : कोतवाली के लहुरेटा गांव स्थित केन नदी के बालू खदान में बुधवार सुबह 25 वर्षीय कर्मचारी शुभम की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. हमलावर ने सुरक्षा गार्डों के होते हुए भी दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया. कोतवाली पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर जांच शुरू कर दी है. एसडीएम और सीओ भी पहुंच गये हैं.

By संवाद न्यूज | May 5, 2021 6:24 PM

नरैनी (बांदा) : कोतवाली के लहुरेटा गांव स्थित केन नदी के बालू खदान में बुधवार सुबह 25 वर्षीय कर्मचारी शुभम की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. हमलावर ने सुरक्षा गार्डों के होते हुए भी दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया. कोतवाली पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर जांच शुरू कर दी है. एसडीएम और सीओ भी पहुंच गये हैं.

लहुरेटा में बालू खनन कार्य कात्यायिनी ग्रुप द्वारा किया जा रहा है. ठेकेदारों के चेकपोस्ट पर सुबह लगभग साढ़े नौ बजे भदोही जिले के सुरियावां थानांतर्गत मतेथू गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र शुभम काम कर रहा था. हमलावर ने करीब 15 किलो वजनी पत्थर से उस पर वार किया और सिर कूचकर खेतों के रास्ते भाग निकला.

वारदात को अंजाम देते समय चेकपोस्ट पर लहुरेटा के ही निवासी दो प्राइवेट सुरक्षा गार्ड मौजूद थे. इन्हीं में एक अजय ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को फोन पर दी. क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार, कोतवाली प्रभारी सविता श्रीवास्तव फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गये.

पूछताछ में घटना के पीछे स्थानीय लोगों को अवैध खनन व परिवहन नहीं करने देने की वजह सामने आयी है. हालांकि, हमलावर के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है. शुभम के परिवार के कुछ लोग भी यहीं काम करते हैं. उसके मामा अभिजीत सिंह ने बताया कि बालू कर्मचारियों का आये दिन गांव के लोगों से उनके वाहनों के परिवहन को लेकर विवाद होता था.

कुछ ट्रैक्टर चालक जबदस्ती रास्ता बनाने के लिए पेड़ों को काटते थे. गांव के कुछ लोगों के नाम लेते हुए कहा कि इन्होंने देख लेने की धमकी दी थी. बालू कंपनी के कर्मचारी शाहिद के साथ कुछ दिन पहले गांव के सिराज नामक युवक ने मारपीट की थी.

घटना के समय नदी में रहे चचेरे भाई विकास सिंह ने बताया कि आज ही उसके शुभम को चेकपोस्ट पर तैनात किया गया था. इससे पहले वह नदी में रहकर गाड़ियां चेक करता था. चेकपोस्ट पर तैनाती के पहले दिन ही उसकी हत्या कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version