अखिलेश यादव ने फ्रांस में भारतीयों के रोके जाने पर कसा तंज, स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी के लिए बने सिरदर्द

इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर कई नेताओं ने अखिलेश यादव से नाराजगी जाहिर की है. प्रबुद्ध समाज तथा महाब्राह्मण समाज पंचायत में नेताओं ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से पार्टी को नुकसान पहुंचता है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगातार ब्राह्मणों और हिंदू समाज के खिलाफ बयान दिया है.

By Sanjay Singh | December 25, 2023 11:54 AM

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने फ्रांस में अवैधानिक रूप से जाने वाले भारतीयों को लेकर भाजपा पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि एक चिंतनीय प्रश्न ये है कि भाजपा के राज में लोग देश छोड़कर जाने को क्यों मजबूर हो रहे हैं. अभी अवैधानिक रूप से अमेरिका जाने के रास्ते में, जो 303 भारतीय फ्रांस में पकड़े गए हैं, उनमें से 96 लोग अकेले गुजरात के हैं. उन्होंने कहा कि अगर गुजरात सही मायनों में विकास का मॉडल है तो फिर वहां के लोग बाहर जाने के लिए क्यों मजबूर हो रहे हैं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी खबरों के आने से पूरी दुनिया में देश की छवि को दोहरा नुकसान होता है, एक तो ये कि देश में रोजगार नहीं है और दूसरा ये कि हमारे देश के लोगों को विकसित देश अपना वीजा नहीं देना चाहते. इन दोनों नकारात्मक हालातों के लिए भाजपा सरकार ही जिम्मेदार है.

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से पार्टी को पहुंचा नुकसान

इस बीच कहा जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों को लेकर कई नेताओं ने अखिलेश यादव से नाराजगी जाहिर की है. प्रबुद्ध समाज तथा महाब्राह्मण समाज पंचायत में इन नेताओं ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस तरह के बयानों से पार्टी को नुकसान पहुंचता है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगातार ब्राह्मणों और हिंदू समाज के खिलाफ बयान दिया है. हिंदू देवी-देवताओं और धार्मिक ग्रंथों को निशाना बनाकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से पार्टी असहज हुई. रामचरितमानस विवाद, बद्रीनाथ धाम या फिर राम मंदिर पर दिया गया भी पार्टी के कई नेताओं को नागवार गुजरा. उन्होंने इसे लेकर नाराजगी जताई. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव ने भी इस पर कहा कि धर्म जाति पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. हम इस चीज पर हर हाल में अंकुश लगाएंगे.

Also Read: राम मंदिर में पूरे देश की दिखेगी झलक, प्राण प्रतिष्ठा में ननिहाल के चावल और ससुराल के मेवा का होगा पहला भोग
पूंजीनिवेश के नाम पर किए गए तड़क भड़क सम्मेलन

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई है. कालाधन बड़े पैमाने पर बढ़ रहा है. भारत को कर्जदार बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का काम जनता को धोखा देना है. वह लोगों को गुमराह करने में माहिर है. भाजपा ने गरीबों के सम्मान को चोट पहुंचाई है. मुफ्त राशन बांटकर भाजपा गरीबों की गरीबी का मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में किसान परेशान है, नौजवान बेरोजगार है. जब किसानों को रोजगार देंगे तभी उनकी आमदनी बढ़ेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के विकास में भाजपा का कोई लेना देना नहीं है. पूंजीनिवेश के नाम पर सिर्फ तड़क भड़क सम्मेलन किए गए? जो एमओयू हुए वे जमीन पर उतरे नहीं. भाजपा विकास पर सिर्फ पाखंड करती है. समाजवादी पार्टी धोखा नहीं देती है. अपने दो कार्यकाल में भाजपा सरकार ने एक भी अपनी योजना लागू नहीं की. एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया है।.

प्रमोद कृष्णम के बयान से गठबंधन में रार के संकेत

इस बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव को विपक्ष के गठबंधन का हिस्सा नहीं बताया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि अखिलेश यादव की दुकान बंद हो चुकी हैं, वे अब इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस (I-N-D-I-A) का हिस्सा नहीं हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि समाजवादी पार्टी रामविरोधी पार्टी है, वह हिंदू विरोधी पार्टी है, मंदिर विरोधी है, और कल्कि विरोधी है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा झूठ बोलते हैं, उनकी दुकान में कोई समान नहीं बचा है और उनकी दुकान बंद हो चुकी है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने सुपारी ले ली है. अखिलेश यादव को हिंदुओं का एक भी वोट नहीं मिलेगा. वे किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं, वह अब ईडी और सीबीआई से डर रहे हैं. वे गठबंधन का सहारा लेकर अपना घर बचा रहे हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस बयान से विपक्ष के गठबंधन में एक बार फिर रार देखने को मिल रही है. सपा नेताओं ने इस पर नाराजगी जाहिर की है.

Next Article

Exit mobile version