योगी आदित्यनाथ ने अपर्णा-प्रतीक संग किया कान्हा उपवन में गऊओं का दर्शन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के निमंत्रण पर लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित कान्हा उपवन में गऊओं का दर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ समाजवादी पार्टी की नेता अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 1:37 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के निमंत्रण पर लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित कान्हा उपवन में गऊओं का दर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ समाजवादी पार्टी की नेता अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव भी मौजूद थे. इनके अलावा उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह भी उनके साथ थीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कान्हा उपवन में सर्वाधिक समय गौ-शाला में बिताया. उनके साथ वहां पर अपर्णा व प्रतीक भी मौजूद थे.

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीते चार साल से जीव आश्रय नामक एक एनजीओ चलाती है. एनजीओ की मदद से लावारिश पशु गाय, भैंस और कुत्तों को कान्हा इस उपवन में ले जाकर देखभाल की जाती है. शुक्रवार को अपर्णा यादव के निमंत्रण पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ गऊओं समेत इन प्राणियों को देखने गोशाला जायेंगे. सीएम योगी के साथ अपर्णा और प्रतीक यादव भी वहां मौजूद होंगे.

बता दें कि पिछले हफ्ते ही अपर्णा यादव प्रतीक यादव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने वीवीआईपी गेस्ट हाऊस पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को फूलों का एक गुलदस्ता भी भेंट किया था. हालांकि, सीएम के साथ इस मुलाकात को उन्होंने शिष्टाचार मुलाकात बताया था.