कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों को योगी की सौगात, एक लाख रुपये अनुदान की घोषणा की

गोरखपुर/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले राज्य के तीर्थयात्रियों को एक लाख रुपये अनुदान देने का शनिवार को ऐलान किया. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आये योगी ने यहां अपने स्वागत में आयोजित समारोह में कहा, ‘‘एक और खुशखबरी देना चाहूंगा. जो लोग कैलाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 7:23 AM

गोरखपुर/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले राज्य के तीर्थयात्रियों को एक लाख रुपये अनुदान देने का शनिवार को ऐलान किया.

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आये योगी ने यहां अपने स्वागत में आयोजित समारोह में कहा, ‘‘एक और खुशखबरी देना चाहूंगा. जो लोग कैलाश मानसरोवर की यात्रा करना चाहते हैं, उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय किया है कि अगर वे स्वस्थ हैं तो हम उन्हें एक लाख रुपये का अनुदान देंगे.’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही उत्तर प्रदेश में हम लोग लखनऊ, गाजियाबाद या नोएडा में किसी एक स्थान पर कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण करेंगे जहां से श्रद्धालु जाकर अपनी यात्रा को आगे बढ़ा सकें.’ सरकारी प्रवक्ता ने लखनऊ में बताया कि राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाला यह आर्थिक अनुदान अभी तक 50 हजार रुपये था, जिसे मुख्यमंत्री ने बढ़ाकर एक लाख रुपये करने का निर्णय लिया है.
* चार वर्षों में हुआ चार गुना अनुदान
कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों को मिलने वाला अनुदान राशि चार वर्षों में चार गुना बढ़ गया है. शुरुआत में यह राशि महज 25 हजार रुपये थी, लेकिन चार सालों में अनुदान बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया है. सपा सरकार ने इस अनुदान राशि को आरंभ की थी. सपा सरकार ने लेह लद्दाख स्थित सिंधु दर्शन करके आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए भी सहायता योजना की शुरुआत की थी.

Next Article

Exit mobile version