#AntiRomeoSquads : योगी राज में घरवाले कहते हैं बेटा संभलकर जाना…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक उन्होंने कई निर्देश दिये हैं जिनमें महिला सुरक्षा अहम है. मीडिया में इन दिनों महिला सुरक्षा के नाम पर चलाये गये एंटी रोमियो स्क्वॉयड की खूब चर्चा है. इसपर सोशल मीडिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 25, 2017 11:34 AM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक उन्होंने कई निर्देश दिये हैं जिनमें महिला सुरक्षा अहम है.

मीडिया में इन दिनों महिला सुरक्षा के नाम पर चलाये गये एंटी रोमियो स्क्वॉयड की खूब चर्चा है. इसपर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है. योगी ने इस अभियान पर अपना लक्ष्य साफ करते हुए स्पष्ट दिशानिर्देश तैयार करने का निर्देश प्रमुख सचिव (गृह) को दिया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई युवक और युवती आपसी सहमति से कहीं बैठे हैं या कहीं जा रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई कतई न की जाए.

ट्विटर पर एंटी रोमियो स्क्वॉयड को लेकर #AntiRomeoSquads ट्रेंड कर रहा है जिसपर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. लगभग सभी लोग योगी सरकार के इस अभियान की सराहना कर रहे हैं. आइए नजर डालते हैं कि ट्विटर पर लोग क्या कह रहे हैं…

https://twitter.com/terikahkelunga/status/845367565119623170


https://twitter.com/Ankit__Tamoli/status/845471065933598720

Next Article

Exit mobile version