अखिलेश और मुलायम के बाद शिवपाल ने भी दी योगी आदित्यनाथ को बधाई

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिवपाल यादव ने बधाई दी है. पत्र के माध्‍यम से शिवपाल ने मुख्‍यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी. आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में एक बड़ा ही दिलचस्प नजारा उस वक्त देखने को मिला जब प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 9:43 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिवपाल यादव ने बधाई दी है. पत्र के माध्‍यम से शिवपाल ने मुख्‍यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी. आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में एक बड़ा ही दिलचस्प नजारा उस वक्त देखने को मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने गर्मजोशी के साथ मंच पर मुलाकात की.

मंच पर मुलायम और पीएम मोदी की मुलाकात दो बार हुई. योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्रियों का जैसा ही शपथ ग्रहण समारोह खत्म हुआ तो पीएम मोदी मंच में मौजूद सभी अतिथियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान मंच पर मौजूद अखिलेश थोड़ा आगे निकल गये.इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अखिलेश यादव को वापस बुलाया और पीएम मोदी से मिलाया. अखिलेश यादव ने पीएम मोदी से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया. अखिलेश ने पीएम मोदी को यूपी में जीत के लिए बधाई दी.

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मुलायम सिंह यादव ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की और उनको बधाई दी.