यूपी में हार के बाद क्या अखिलेश से छिन जाएगी पार्टी की कमान ? देखें वीडियो

लखनऊ : विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद अब समाजवादी पार्टी में फिर से उठापटक के आसार नजर आ रहे हैं. शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को अमिताभ बच्चन की आवाज वाला और खुद को केंद्र में रखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी की पुरानी चमक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2017 10:10 AM

लखनऊ : विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद अब समाजवादी पार्टी में फिर से उठापटक के आसार नजर आ रहे हैं. शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को अमिताभ बच्चन की आवाज वाला और खुद को केंद्र में रखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी की पुरानी चमक को हासिल करने और सत्ता में वापसी का संकल्प लिया.

वीडियो देखकर ऐसा प्रतित हो रहा है कि यादव परिवार में फिर से विवाद शुरू हो सकता है. दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद शिवपाल कैंप फिर से यह मांग तेज कर सकता है कि पार्टी की कमान शिवपाल और मुलायम सिंह यादव के हाथों में सौंप दी जाये.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपाल और मुलायम अपने गांव सैफई में एकसाथ होली मना रहे हैं और दोनों नेता मंगलवार को लखनऊ लौटेंगे, जहां वे हार के कारणों की समीक्षा करेंगे.

इस छोटे से वीडियो में शिवपाल ने कहा कि हम जीतकर हारे हैं, हम फिर लड़कर जीतेंगे… इस वीडियो में अमिताभ बच्चन की आवाज में पार्टी के लिए कुछ प्रेरणादायक पंक्तियों का भी पाठ किया गया है.

महानायक ने जो पाठ किया है, उसकी लाईनें हैं- तू चरित्र जब पवित्र है… तो क्यों है यह दशा तेरी….पापियों का हक नहीं है कि लें परीक्षा तेरी… तू बूंद की खोज में निकल… तू किस लिए हताश है? चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है……

आप भी वीडियो देखें…