मऊ में बोलीं मायावती- पीएम मोदी की रैली में पहुंचते हैं भाड़े के लोग

लखनऊ : मऊ की रैली में आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं. वे हमेशा कहते नजर आते हैं कि रैली में लोगों के बैठने की जगह नहीं है लेकिन सच बात यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 2:18 PM

लखनऊ : मऊ की रैली में आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं. वे हमेशा कहते नजर आते हैं कि रैली में लोगों के बैठने की जगह नहीं है लेकिन सच बात यह है कि वहां भाड़े की भीड़ आती है.

आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए मायावती ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि बीजेपी की प्रदेश में सरकार बनते ही आरक्षण खत्म कर देगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने आपको गोद लिया हुआ बेटा बताकर नाटकबाजी कर रहे हैं. रैली में उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में गुंडाराज रहा है. यहां आपराधिक घटनाएं चरम सीमा पर हैं. वर्तमान सरकार का कार्यकाल अति निराशाजनक रहा है.

मायावती ने आगे कहा कि शिवपाल के खेमे के लोग अंदर-अंदर अखिलेश को जरूर नुकसान पहुंचाएंगे क्योंकि चाचा और भतीजे की लड़ाई किसी से छुपी नहीं है.