मुलायम की फिरकी, बोले, कांग्रेस-सपा गंठबंधन के उम्‍मीदवारों को देंगे आशीर्वाद

लखनऊ : सपा के विरष्‍ठ नेता और मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर फिरकी मारा है. उनका पुत्र मोह एक बार फिर से सामने आया है. उन्‍होंने अब कहा है कि कांग्रेस और सपा के गंठबंधन के सभी उम्‍मीदवारों को वो आशीर्वाद देंगे.... दरअसल कांग्रेस के साथ अखिलेश यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 8:57 AM

लखनऊ : सपा के विरष्‍ठ नेता और मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर फिरकी मारा है. उनका पुत्र मोह एक बार फिर से सामने आया है. उन्‍होंने अब कहा है कि कांग्रेस और सपा के गंठबंधन के सभी उम्‍मीदवारों को वो आशीर्वाद देंगे.

दरअसल कांग्रेस के साथ अखिलेश यादव ने जब गंठबंधन किया था और प्रेस कॉन्‍फ्रेंस किया था तो विराध जताते हुए मुलायम सिंह ने इसकी घोर आलोचना की थी और राहुल-अखिलेश की जोड़ी को गलत करार दिया था. मुलायम ने अपना विरोध जताते हुए कहा था कि वो इस बेमेल गंठबंधन के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. लेकिन कल जब संवाददाताओं ने मुलायम सिंह से सवाल किया कि क्‍या अखिलेश यादव के साथ उनकी कोई मतभेद है, तो इसपर उन्‍होंने कहा कि अखिलेश के साथ कोई मतभेद नहीं है. गंठबंधन के सवाल पर उन्‍होंने कहा, सपा-कांग्रेस गंठबंधन के उम्‍मीदवारों को आशीर्वाद देंगे.

हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब मुलायम सिंह ने फिरकी लिया हो. इससे पहले जब सपा के अंदर पिता और बेटे के बीच मनमुटाव चल रहा था और पार्टी फूट के कगार पर खड़ी थी तो उस समय भी मुलायम ने पहले अखिलेश गुट के खिलाफ बहुत कुछ बोला, लेकिन जब अखिलेश को चुनाव आयोग की ओर से साइकिल सौंपी गयी तो फिर मुलायम पर पूत्र मोह हावी को गया और उन्‍हें अपने बेटे को आशीर्वाद दिया और विवाद को समाप्‍त कर दिया.