चुनावी संसार से दूर हैं अपर्णा यादव के ”बॉडी बिल्डर” पति प्रतीक यादव

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से पार्टी को जिताने का प्रयास करेंगी. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश चंद्र उत्तम ने सोमवार को 37 प्रत्याशियों की सूची जारी की है जिसमें अपर्णा यादव का भी नाम है. सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2017 6:10 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से पार्टी को जिताने का प्रयास करेंगी. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश चंद्र उत्तम ने सोमवार को 37 प्रत्याशियों की सूची जारी की है जिसमें अपर्णा यादव का भी नाम है.

सोमवार को अपर्णा के नाम की घोषणा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश चंद्र उत्तम और मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने की. आइए इनसब से दूर एक नजर डालते हैं अपर्णा यादव के पति और मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक पर… इस चुनावी संसार से दूर वह अपनी दुनिया में मस्त हैं और फिटनेस के साथ-साथ रियल स्टेट का कारोबार संभालते हैं.
प्रतीक यादव मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं जो सोशल मीडिया में बहुत एक्टिव रहते हैं और अपनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हैं. हाल में ही उन्होंने अपनी नई गाड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसकी चर्चा काफी हुई. करोड़ों रुपये की नीले रंग की चमकती कार को लेकर सुर्खियों में आए प्रतीक ने रविवार को इस गाड़ी को सड़क पर दौड़ाई और वीडियो शेयर की.
प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर अपनी इटैलियन लक्जरी स्पोर्ट्स कार लैंबोर्गिनी की फोटो पहले ही शेयर की थी. यह कार एक करोड़ से लेकर पांच करोड़ या और महंगी भी आती है. ब्लू बोल्ट नाम की यह कार कुछ दिनों से सोशल मीडिया में छाई है.
किसी जमाने में बॉडी बिल्डर हुआ करते थे प्रतीक यादव
1988 में जन्म लेने वाले प्रतीक कभी बॉडी बिल्डर हुआ करते थे. आज भी उनकी शानदार बॉडी है और वे जिम के संचालक हैं. साल 2012 में उन्हें एक इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग वेबसाइट ने ‘द इंटरनेशनल ट्रांसफोर्मेशन ऑफ द मंथ’ के टाइटिल से नवाजा जा चुका है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रतीक कभी 103 किलो के हुआ करते थे लेकिन जिम में पसीना बहाकर उन्होंने कुछ दिन बाद अपना वजन 67 किलो कर लिया था.
राजनीति में नहीं है रुचि
प्रतीक को राजनीति में रुचि नहीं रखते हैं. वो अपने रियल एस्टेट के कारोबार में ही व्यस्त रहते हैं और खुश रहते हैं. उनको जानने वालों की मानें तो जब वे बचपन में पिता मुलायम सिंह को टीवी पर देखते थे, तब उनकी तरह ही बनना चाहते थे, लेकिन वर्तमान में उनके जीवन पर ध्‍यान दिया जाए तो यह साफ नजर आता है कि वे राजनीति से दूरी बनाकर चलने वालों में से हैं.
जानिए कौन हैं अपर्णा यादव
अपर्णा लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार की पुत्री हैं. जानकारों की मानें तो अपर्णा-प्रतीक की दोस्ती बचपन से ही है. सितंबर 2010 में सगाई के बाद नवंबर 2011 में दोनों विवाह के बंधन में बंधे. पत्रकारिता के माहौल में पली बढ़ीं अपर्णा राजनीति में आना की इच्छुक थीं. प्रतीक और अपर्णा की एक बेटी भी है.


Next Article

Exit mobile version