UPElection2017 : अखिलेश यादव मुबारकपुर से लड़ेंगे चुनाव, अपर्णा यादव को भी दिया टिकट
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस बार मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र आजमगढ़ जिले में स्थित है. वहीं दूसरी ओर अंतत: अपर्णा यादव का नाम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची में आ गया है. पार्टी ने उन्हें लखनऊ कैंट से टिकट दिया है. आज सपा द्वारा जारी […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस बार मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र आजमगढ़ जिले में स्थित है. वहीं दूसरी ओर अंतत: अपर्णा यादव का नाम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची में आ गया है. पार्टी ने उन्हें लखनऊ कैंट से टिकट दिया है. आज सपा द्वारा जारी किये प्रत्याशियों की सूची में उनका नाम शामिल है.
Akhilesh Yadav to contest from Mubarakpur & Aparna Yadav to contest from Lucknow Cantt for Samajwadi Party #UPElection2017
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 23, 2017
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वे अपने पति प्रतीक यादव को चुनाव मैदान में उतारना चाहतीं थीं, लेकिन अखिलेश के प्रबल विरोध के कारण प्रतीक चुनाव नहीं लड़ पाये थे.आज सपा की ओर से 37 प्रत्याशियोंकी सूची जारी की गयी है, जिसमें कुछ प्रत्याशियों के विधानसभा क्षेत्रों में बदलाव किया गया है. इस सूची से पहले सपा ने तीन सूची पहले ही जारी कर दी थी.
