आजम खान ने कहा, परिस्थितियां अफसोसनाक, नुकसान होना तय

लखनऊ : सपा में जारी घमासान के बीच आज उत्तरप्रदेश सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि परिस्थितियां जिस तरह की बनी हैं, वह नाकाबिले यकीन हैं, अफसोसनाक है. जिसका नुकसान कम या ज्यादा तो होना ही है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा अखिलेश और मुलायम सिंह के बीच पुल का काम किया […]

लखनऊ : सपा में जारी घमासान के बीच आज उत्तरप्रदेश सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि परिस्थितियां जिस तरह की बनी हैं, वह नाकाबिले यकीन हैं, अफसोसनाक है. जिसका नुकसान कम या ज्यादा तो होना ही है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा अखिलेश और मुलायम सिंह के बीच पुल का काम किया है और उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक हो जाये.

उन्होंने कहा कि मैंने तो हमेशा यह कोशिश की है कि पार्टी में सबकुछ ठीक रहे. लेकिन सबकुछ विपरीत होता गया. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वे मुलायम खेमे के सीएम कैंडिडेट होंगे, तो उन्होंने कहा कि देखिए, यह बहुत दूर की बात है. हालांकि सुनने में तो अच्छा लगता है, लेकिन मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं तो यही चाहता हूं कि अखिलेश मुख्यमंत्री बनें.

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे. इस दोनों के बीच बैठक जारी है. कल चुनाव आयोग के साथ मीटिंग के बाद लखनऊ पहुंचने पर मुलायम सिंह ने अपने रुख में नरमी लाते हुए यह कहा था कि अखिलेश ही उनकी पार्टी के सीएम कैंडिडेट होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >