बुलंदशहर गैंग रेप : सुप्रीम कोर्ट ने आजम से कहा, 15 तक जमा करें माफीनामा

नयी दिल्ली : बुलंदशहर गैंग रेप मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में पीड़िता के पिता की याचिका पर सुनवाई हुई. आज आजम खान को सुप्रीम कोर्ट में अपना माफीनामा दायर करना था, लेकिन कोर्ट ने अब उन्हें 15 दिसंबर तक का समय दे दिया है. गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने आजम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 11:12 AM

नयी दिल्ली : बुलंदशहर गैंग रेप मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में पीड़िता के पिता की याचिका पर सुनवाई हुई. आज आजम खान को सुप्रीम कोर्ट में अपना माफीनामा दायर करना था, लेकिन कोर्ट ने अब उन्हें 15 दिसंबर तक का समय दे दिया है. गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को फटकार लगाते हुए यह निर्देश दिया था कि वे कोर्ट में सात दिसंबर तक अपना माफी नामा दायर करें.

कोर्ट के निर्णय के बाद बाद आजम खान ने यह कहा था कि मैंने कभी पीड़िता को परेशान करने के उद्देश्य से कोई बयान नहीं दिया. मैंने अपना जवाब लिखित और सीडी के रूप में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्षी पार्टियां साजिश कर रही हैं, कई मामलों में ऐसा देखा गया है, इसलिए मैंने इसे राजनैतिक साजिश करार दिया था.

17 नवंबर को हुई सुनवाई में न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया था कि वह सामूहिक बलात्कार की पीड़िता का किसी नजदीक के केंद्रीय विद्यालय में दाखिला सुनिश्चित करे. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि पीडिता के दाखिले और शिक्षा पर आने वाला खर्च उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी.