प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग पार्टी में उठ रही हैं : मनीष तिवारी

नयी दिल्ली/लखनऊ : कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने प्रियंका गांधी के राजनीति में पदार्पण पर कहा है कि पार्टी में ऐसी मांग तो उठ रही है और पहले भी उठी है, लेकिन वे राजनीति में सक्रिय भूमिका निभायेंगी या नहीं, यह उन्हें ही तय करना है. सोनिया गांधी ने भी इस बारे में निर्णय प्रियंका […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 2, 2016 1:38 PM

नयी दिल्ली/लखनऊ : कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने प्रियंका गांधी के राजनीति में पदार्पण पर कहा है कि पार्टी में ऐसी मांग तो उठ रही है और पहले भी उठी है, लेकिन वे राजनीति में सक्रिय भूमिका निभायेंगी या नहीं, यह उन्हें ही तय करना है. सोनिया गांधी ने भी इस बारे में निर्णय प्रियंका पर ही छोड़ रखा है.

उन्होंने यूपी चुनाव में कांग्रेस द्वारा गठबंधन किये जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले राजनीतिज्ञ करते हैं, सलाहकार नहीं. उन्होंने राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाये जाने पर कहा कि इस बारे में फैसला सही समय पर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version