रामगोपाल के रोने पर बोले शिवपाल, मैं तो बस नेताजी के आदेश का पालन करता हूं

लखनऊ : सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा है कि मेरा किसी से कोई झगड़ा नहीं है, ना ही किसी से कोई काम है. मैं तो बस नेताजी के आदेशों का पालन करता हूं. शिवपाल यादव ने यह बात तब कही जब उनसे रामगोपाल यादव के बयान और उनके रो देने की घटना पर सवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 3:22 PM
लखनऊ : सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा है कि मेरा किसी से कोई झगड़ा नहीं है, ना ही किसी से कोई काम है. मैं तो बस नेताजी के आदेशों का पालन करता हूं. शिवपाल यादव ने यह बात तब कही जब उनसे रामगोपाल यादव के बयान और उनके रो देने की घटना पर सवाल किया गया.

Mera kisi se kaam nahin, kisi se jhagda nahin. Hum bas netaji ke aadeshon ka palan karte hain :Shivpal Yadav on Ram Gopal Yadav pic.twitter.com/tFrsCGcgWu

— ANI UP (@ANINewsUP) November 14, 2016

>
गौरतलब है कि आज सपा से निष्कासित रामगोपाल यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिन्हें लगता है कि मेरे साथ अन्याय हुआ है वे अपनी गलती सुधारें. मैं मंत्रीपद का लालची हूं. वे यह कहते हुए रो दिये कि मुझपर बेईमानी का आरोप लगाया जा रहा है. रामगोपाल यादव मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई हैं उन्होंने अखिलेश और शिवपाल के बीच छिड़ी जंग में हमेशा अखिलेश का साथ दिया है.