ईमानदार कोशिश होती, तो शपथ के एक सप्ताह बाद ही नोट बंद कर देते : आजम खान
रामपुर : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने आज नोट बंद करने के सरकारी फैसले के खिलाफ मुंह खोला और कहा कि कालाधन पर रोक के नाम पर सरकार का यह कदम बेमानी है क्योंकि उनके ढाई साल के शासनकाल में लोगों ने पहले ही कालाधन को सफेद […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
November 11, 2016 12:45 PM
रामपुर : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने आज नोट बंद करने के सरकारी फैसले के खिलाफ मुंह खोला और कहा कि कालाधन पर रोक के नाम पर सरकार का यह कदम बेमानी है क्योंकि उनके ढाई साल के शासनकाल में लोगों ने पहले ही कालाधन को सफेद बना लिया है.
...
आजम खान ने नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा है कि यह सरकार पूंजीपतियों की है और उनके करीबी पूंजीपतियों को पहले से ही पता था कि सरकार 500-1000 के नोट बंद करके नये नोट लाने वाली है. ऐसे में सरकार के इस कदम का क्या फायदा. अगर वे ईमानदारी से कालाधन पर रोक लगाना चाहते तो शपथ लेने के एक सप्ताह बाद ही यह कदम उठाते. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है किसी एक वर्ग या संप्रदाय विशेष का नहीं, इसलिए उसे सबका हित सोचना चाहिए.
ये भी पढ़ें...
September 10, 2025 1:25 PM
September 7, 2025 3:15 PM
September 5, 2025 2:12 PM
September 3, 2025 3:32 PM
September 2, 2025 3:17 PM
August 10, 2025 7:46 PM
August 7, 2025 2:57 PM
August 7, 2025 12:02 PM
August 6, 2025 11:01 PM
July 31, 2025 4:27 PM
