PM की लखनऊ यात्रा पर आजम का हमला, कहा- गुजरात का रावण जलाएं मोदी

संभल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खां ने आज उन्हें सलाह दी कि वह लखनऊ में रावण जलाने की बजाय गुजरात का रावण जलायें, जहां मानवता का नरसंहार किया गया था. आजम ने यहां एक बैठक में कहा कि मैं बादशाह :मोदी: से गुजारिश करना चाहता हूं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 10:41 PM

संभल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खां ने आज उन्हें सलाह दी कि वह लखनऊ में रावण जलाने की बजाय गुजरात का रावण जलायें, जहां मानवता का नरसंहार किया गया था. आजम ने यहां एक बैठक में कहा कि मैं बादशाह :मोदी: से गुजारिश करना चाहता हूं कि लखनऊ में रावण जलाने की जरूरत नहीं है. भारत की राजधानी लखनउ नहीं है बल्कि नई दिल्ली है और 1947 के बाद यदि मानवता का नरसंहार कहीं हुआ तो गुजरात में हुआ. यदि वह :मोदी: रावण जलाना चाहते हैं तो उन्हें गुजरात का रावण जलाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों के बाद भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने कहा कि उन्हें मुस्लिम क्षेत्रों में भी वोट मिले. लेकिन वास्तविकता यह है कि भाजपा और संघ ने मुसलमानों को दंगों के दौरान किये गये अपने कृत्यों का उल्लेख कर धमकाया और कमजोर लोगों से वोट झटके. लक्षित हमले के बारे में आजम ने कहा कि :अरविन्द: केजरीवाल, राहुल गांधी और संजय निरुपम जैसे नेेता मोदी पर भरोसा नहीं कर पा रहे क्योंकि उन्होंने जनता से झूठ बोलकर वोट लिया है.

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि वे :उक्त नेता: अब संघ द्वारा देशद्रोही बताये जा रहे हैं. मुझे खुशी है कि अब तक तो सिर्फ मैं इस श्रेणी में था और मुझसे पाकिस्तान जाने को कहा गया था लेकिन अब वे :उक्त नेता: सूची में मुझसे ऊपर हैं. उत्तर प्रदेश में चुनावी संभावनाएं तलाश रहे असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र करते हुए आजम ने ओवैसी को चुनौती दी कि वह राज्य में एक विधायक जिताकर दिखायें.