समाजवादी पार्टी को आजम खान ने बता दिया ‘डूबता हुआ जहाज’

लखनऊ : अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने इस बार अपनी ही पार्टी पर निशाना साध दिया है. जब उनसे यह पूछा गया है कि आखिर लोग समाजवादी पार्टी को छोड़कर क्यों जा रहे हैं, तो उन्होंने यह कह दिया कि जब कोई जहाज डूबता है तो सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 12:08 PM

लखनऊ : अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने इस बार अपनी ही पार्टी पर निशाना साध दिया है. जब उनसे यह पूछा गया है कि आखिर लोग समाजवादी पार्टी को छोड़कर क्यों जा रहे हैं, तो उन्होंने यह कह दिया कि जब कोई जहाज डूबता है तो सबसे पहले चूहे वहां से भागते हैं.

हालांकि बाद में उन्होंने अपनी बात को संभाला और यह कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, उन्हें टिकट कटने का भय है.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले उन्होंने विधानसभा में राजभवन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये थे, जिसके कारण वे विपक्षियों के निशाने पर थे. बुलंदशहर गैंगरेप पर भी उनके बयान की चारों ओर निंदा हुई थी. उन्होंने इस घटना को राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया था.