आजम के बारे में सवाल पूछा तो अमर सिंह बोले, ”‘आजकल मेरे कान खराब हैं””

आजमगढ: राज्यसभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी (सपा) के घोषित प्रत्याशी अमर सिंह ने अपने घोर प्रतिद्वंद्वी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां के बारे में सवाल पूछे जाने पर अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा ‘‘आजकल मेरे कान खराब हो गये हैं.” अपने पैतृक गांव तरवां पहुंचे सिंह ने कहा कि सपा मुखिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 22, 2016 6:21 PM

आजमगढ: राज्यसभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी (सपा) के घोषित प्रत्याशी अमर सिंह ने अपने घोर प्रतिद्वंद्वी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां के बारे में सवाल पूछे जाने पर अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा ‘‘आजकल मेरे कान खराब हो गये हैं.” अपने पैतृक गांव तरवां पहुंचे सिंह ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के स्नेह और विश्वास की वजह से उन्हें सपा से राज्यसभा का टिकट मिला है. यादव के दिल में उनके लिये जगह है, यह बडी बात है.

सपा से टिकट मिलने पर आजम खां की कडी आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने अपने जाने-पहचाने अंदाज में कहा ‘‘मेरे कान आजकल खराब हैं. कुछ सुनाई नहीं दे रहा है.इलाज करा रहा हूं.” मालूम हो कि करीब छह साल पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में सपा से निकाले गये राज्यसभा सदस्य अमर सिंह को सपा मुखिया ने उच्च सदन के आगामी चुनाव के लिये फिर से प्रत्याशी बनाया है.आजम खां ने उन्हें टिकट दिये जाने को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शिकायती लहजे में कहा था कि नेता जी (मुलायम) तो पार्टी के मालिक हैं और मालिक के फैसले को भला कौन चुनौती दे सकता है.

Next Article

Exit mobile version