बीस वर्षीय युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बागपत : उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के खेकरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने 20 साल की युवती को कथित रूप से अपनी हवस का शिकार बना डाला. घटना के बाद से इलाके में चर्चा हो रही है कि आखिर इलाके में पुलिस प्रशासन क्या कर रही है. घटना के सामने आते ही जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 2:56 PM

बागपत : उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के खेकरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने 20 साल की युवती को कथित रूप से अपनी हवस का शिकार बना डाला. घटना के बाद से इलाके में चर्चा हो रही है कि आखिर इलाके में पुलिस प्रशासन क्या कर रही है. घटना के सामने आते ही जब इस बात की भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकि पुलिस इस दावे से सहमत नहीं दिखती है. पुलिस का मानना है कि इसमें ज्यादात्तर मामले प्रेम प्रसंग के होते हैं. लेकिन बदले की भावन से उसकी रिपोर्ट दुष्कर्म के रूप में की जाती है.

पुलिस ने आज यहां बताया है कि खेकरा थाने के एक गांव में कल शाम 27 वर्षीय रफीक नाम के युवक एक युवती को घसीट कर एक घर में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है.