कमलेश तिवारी की पत्नी ने रिहाई की मांग करते हुए गृहमंत्री को लिखा पत्र

लखनऊ : पैगंबर मोहम्मद पर विवादितबयान देने के आरोप में उत्तर प्रदेश के जेल में बंद हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की रिहाई के लिए उनकी पत्नी ने प्रयास तेज कर दिया है. कमलेश तिवारी की पत्नी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर उनकाे रिहा करनेएवंउनपरलगाये गये रासुका को हटाने की मांग की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 13, 2016 1:28 PM

लखनऊ : पैगंबर मोहम्मद पर विवादितबयान देने के आरोप में उत्तर प्रदेश के जेल में बंद हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की रिहाई के लिए उनकी पत्नी ने प्रयास तेज कर दिया है. कमलेश तिवारी की पत्नी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर उनकाे रिहा करनेएवंउनपरलगाये गये रासुका को हटाने की मांग की है.

एक टीवी चैनल से बातचीत में कमलेश तिवारी की पत्नी ने कहा कि पिछले दिनों राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उनके परिवार ने कमलेश तिवारी के ऊपरराज्य सरकार कीओर से लगाये गये रासुका एक्ट को हटाने की मांग की थी. कमलेश तिवारी की पत्नीकेमुताबिक, अपीलपर राजनाथसिंहने इसबारे में लिखितरूपमें बात रखने को कहा था. कमलेश की पत्नी ने कहा कि गृहमंत्री की सलाह के आधार पर हमारे वकील ने राजनाथ सिंह को पत्र भेज दिया है.

गौर हो कि पिछले दिनों एक भाषण के दौरान कमलेश तिवारी की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बादवे जेल में बंद हैं. कमलेश के बयानको लेकर कई जगहोंपर हालके दिनों में प्रदर्शन भी किया गया.

Next Article

Exit mobile version