सपा नेता बुकल नवाब ने कहा- अयोध्‍या में बने राम मंदिर, मैं दान दूंगा 10 लाख

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता बुकल नवाब ने अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के समर्थन में बयान दिया है. आज उन्होंने कहा कि मैं एक मुस्लिम हूं और भगवान राम का आदर करता हूं. मैं चाहता हूं कि अयोध्‍या में राम मंदिर बने. बुकल नवाब ने कहा कि मेरा मानना है कि यहां बड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 2:08 PM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता बुकल नवाब ने अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के समर्थन में बयान दिया है. आज उन्होंने कहा कि मैं एक मुस्लिम हूं और भगवान राम का आदर करता हूं. मैं चाहता हूं कि अयोध्‍या में राम मंदिर बने. बुकल नवाब ने कहा कि मेरा मानना है कि यहां बड़ा सा मंदिर बने यदि ऐसा होता है तो मैं 10 लाख रुपये दान दूंगा यही नहीं मैं भगवान राम के लिए सोना का मुकट भी दान करुंगा.

आपको बता दें कि पिछले दिनों ऐसी खबर आयी थी कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों से लदे दो ट्रक मंगवाये हैं. इस खबर के बाद जिला पुलिस सतर्क हो गयी और हालात पर नजर रख रही है. इस मामले की गूंज सदन में भी सुनायी पड़ी. मामले को जदयू सांसद केसी त्यागी ने राज्यसभा में उठाया जिसका जवाब भाजपा सांसद मुख्‍तार अब्बास नकवी ने देते हुए कहा कि वहां पत्थर तराशे जा रहे हैं लेकिन यह कार्य विवादित स्थल से 1.5 किमी दूर हो रहा है.

वहीं दूसरी ओर, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बीते बुधवार को कहा कि इस साल के अंत तक अयोध्‍या में राम मंदिर पर काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल के अंत से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर रहेगा और 9 जनवरी को दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में इसकी कार्य योजना की घोषणा कर दी जाएगी.

हालांकि स्वामी ने स्पष्ट किया है कि मंदिर का निर्माण किसी आंदोलन के जरिए नहीं होगा बल्कि अदालत के आदेश के बाद ही यह कार्य प्रगति पर होगा साथ ही इसमें हिंदू एवं मुस्लिम समुदायों की आपसी सहमति होगी. स्वामी ने उम्मीद जताई है कि अगस्त-सितंबर तक अदालत का इस बाबत फैसला आ जाएगा.