यूपी के बरेली में दो चरस तस्कर गिरफ्तार

बरेली : उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ आज बरेली के भोजीपुरा इलाके में दो तस्करों को 80 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के प्रभारी अजय यादव ने बताया है कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एक वाहन का पीछा करके उसे रोककर तलाशी ली गयी और उसमें 80 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 11:54 AM

बरेली : उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ आज बरेली के भोजीपुरा इलाके में दो तस्करों को 80 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के प्रभारी अजय यादव ने बताया है कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एक वाहन का पीछा करके उसे रोककर तलाशी ली गयी और उसमें 80 किलो चरस बरामद हुई.

उन्होंने बताया कि चरस की बरामदगी के बाद गाडी लेकर जा रहे 23 वर्षीय मोहम्मद आदिल और 27 वर्षीय जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है. यादव ने बताया कि दोनों रामपुर के रहने वाले है और उनके पास बरामद चरस नेपाल से लायी गयी थी.