आमिर अपने गांव जाएं देखें कितने प्यार से रहते हैं लोग

लखनउ : असहिष्णुता को लेकर टिप्पणी कर विवादों के घेरे में आये फिल्म अभिनेता आमिर खान को भारतीय जनता पार्टी ने आज नसीहत दी कि वह अपने पुश्तैनी गांव जाकर देखें कि वहां लोग कितने प्यार से रहते हैं. भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आमिर को अख्तियारपुर गांव हरदोई, उत्तर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 26, 2015 3:52 PM

लखनउ : असहिष्णुता को लेकर टिप्पणी कर विवादों के घेरे में आये फिल्म अभिनेता आमिर खान को भारतीय जनता पार्टी ने आज नसीहत दी कि वह अपने पुश्तैनी गांव जाकर देखें कि वहां लोग कितने प्यार से रहते हैं.

भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आमिर को अख्तियारपुर गांव हरदोई, उत्तर प्रदेश के लोग तलाश रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अपने गांव जा कर आमिर को देखना चाहिए कि वहां लोग कितने प्यार से रहते हैं. वह तो बचपन में ही फिल्मी दुनिया में चले गये थे इसलिए उन्हें इसका इल्म नहीं है.’ सवालों के जवाब में हुसैन ने चुटकी ली और कहा कि आमिर खान की जब जब कोई नई फिल्म लगने वाली होती है, वह चर्चा में आते हैं.’ शाहनवाज ने कहा कि ये अच्छी बात है कि आमिर ने अभी कहा है कि उन्हें भारत पर गर्व है लेकिन ‘‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि देश छोड़ने का विचार आखिर उनके मन में कैसे आया? मैं तो पहले ही कह चुका हूं कि आमिर डर नहीं बल्कि डरा रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version