सैनिकों को गृहमंत्री का निर्देश : पाकिस्तान को जवाब देने में गोली की गिनती भी ना करें
लखनऊ : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत और पाकिस्तान की एनएसए स्तर की वार्ता रद्द होने के बाद कहा कि दोनों देशों के बीच हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं इसके लिए आतंकवाद पर बात करना और एक सहमति बनाकर उस पर काम करना जरूरी है. सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से बार- बार संघर्ष […]
लखनऊ : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत और पाकिस्तान की एनएसए स्तर की वार्ता रद्द होने के बाद कहा कि दोनों देशों के बीच हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं इसके लिए आतंकवाद पर बात करना और एक सहमति बनाकर उस पर काम करना जरूरी है. सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से बार- बार संघर्ष विराम के उल्लंघन पर उन्होंने कहा कि हमने सीमा पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
सैनिको को यह निर्देश दिया गया है कि कभी भी पहल हमारी तरफ से नहीं होनी चाहिए लेकिन अगर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गयी तो उसका मुंहतोड़ जवाब दें उनको जवाब देने में गोली की गिनती भी ना करें. हम पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते चाहते हैं लेकिन इसी तरह की कोशिश दूसरी तरफ से भी होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से अच्छे संबंधों की उम्मीद करके ही नवाज शरीफ को भारत बुलाया था और इसकी शुरूआत की थी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, आतंकवाद की समस्या सिर्फ भारत के लिए बड़ी चुनौती नहीं है यह अंतरराष्ट्रीय समस्या है इसका हल मिलकर निकालना होगा.
