अयोध्या फैसला: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया, पुलिस ने तीन को भेजा न्यायिक हिरासत में

मुजफ्फरनगर: अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने के मामले में यहां तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी यशपाल धामा ने शनिवार को बताया कि पुलिस के पास दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार सादिक मलिक ने फैसले के खिलाफ शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 16, 2019 11:45 AM

मुजफ्फरनगर: अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने के मामले में यहां तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

थाना प्रभारी यशपाल धामा ने शनिवार को बताया कि पुलिस के पास दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार सादिक मलिक ने फैसले के खिलाफ शुक्रवार को एक संदेश पोस्ट किया था और उसके दो मित्रों ने उसे लाइक किया. तीनों को यहां अदालत में पेश किया गया और इसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

गौरतलब है कि राम जन्म भूमि बाबरी मस्जिद विवाद मामले में न्यायालय के पिछले सप्ताह के फैसले में उस स्थान पर राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया. कोर्ट ने यह भी कहा कि अयोध्या में एक मस्जिद के निर्माण के लिये वैकल्पिक पांच एकड़ जमीन भी आवंटित की जाए.

Next Article

Exit mobile version