कांवर यात्रा पर जाना चाहता था इरशाद, अपने ही समुदाय के लोगों ने कर दी पिटाई

बागपत : सावन महीने के सिर्फ हिंदू ही नहीं कई मुस्लिम और दूसरे धर्म के लोग भी कांवर यात्रा पर जाते हैं और भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के एक युवक इरशाद को उसके समुदाय वालों ने सिर्फ इसलिए पीटा, क्योंकि वह कांवर यात्रा पर जाना चाहता था. इरशाद ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 3, 2019 11:59 AM

बागपत : सावन महीने के सिर्फ हिंदू ही नहीं कई मुस्लिम और दूसरे धर्म के लोग भी कांवर यात्रा पर जाते हैं और भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के एक युवक इरशाद को उसके समुदाय वालों ने सिर्फ इसलिए पीटा, क्योंकि वह कांवर यात्रा पर जाना चाहता था.

इरशाद ने इस संबंध में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है. इरशाद ने पुलिस को बताया कि कांवर यात्रा पर जाने के लिए उसने हरिद्वार से जल उठाया था और जब वह घर लौटा तो उसके समुदाय के लोगों ने इसे धर्म विरुद्ध बताया और उसकी यात्रा पर आपत्ति जतायी और उनकी पिटाई भी कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version