उन्नाव रेप पीड़िता की स्थिति गंभीर, मायावती ने कहा, हत्या की साजिश हो सकती है, CBI जांच करवा सकती है सरकार

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : उन्नाव रेपकांड की पीड़िता के साथ हुई दुर्घटना के बाद राजनीति तेज हो गयी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज ट्‌वीट कर यह कहा है कि यह सड़क दुर्घटना हत्या की साजिश मालूम होती है. मैं सुप्रीम कोर्ट से यह मांग करती हूं कि वह इस मामले में संज्ञान ले और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 12:13 PM

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : उन्नाव रेपकांड की पीड़िता के साथ हुई दुर्घटना के बाद राजनीति तेज हो गयी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज ट्‌वीट कर यह कहा है कि यह सड़क दुर्घटना हत्या की साजिश मालूम होती है. मैं सुप्रीम कोर्ट से यह मांग करती हूं कि वह इस मामले में संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

CBI जांच करा सकती है सरकार

इससे पहले प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रथमदृष्ट्‌या यह दुर्घटना का मामला लगता है. वैसे अगर किसी भी तरह की शंका जतायी जाती है और डिमांड आती है, तो हम सीबीआई जांच के लिए भी तैयार है. डीजीपी ने कहा कि ट्रक ड्राइवर और मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है, हम निष्पक्ष जांच कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने संसद में उठाया मुद्दा

इधर यह मामला संसद में भी उठा, जहां अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान ने अपने बयान पर माफी मांग ली, उसवक्त सब लोगों ने महिला अधिकार की बात उठायी थी, अब उन्नाव की बेटी पर आप क्या कहना चाहेंगे? हमें इस बारे में भी बात करना चाहिए.

भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर की ओर शक की सुई

उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता का इलाज लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता की कई हड्डियां टूट गयी है साथ ही उसके सिर पर भी गंभीर चोट है. जानकारी के अनुसार पीड़िता रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने के लिए चाची, गांव की एक महिला तथा वकील के साथ जा रही थी उसी वक्त एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी. उन्नाव गैंगरेप के मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर हैं, जो फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं. आशंका जतायी जा रही है कि पीड़िता की हत्या करवाने की कोशिश की गयी है.

साले-सास व पत्नी को गोली मारने वाले निलंबित दारोगा ने किया सरेंडर, कहा- पछतावा नहीं, जो हुआ सो हुआ