उत्तर प्रदेश के बांदा में बारातियों से भरी बस नहर में गिरी, 11 लोग दबे

बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बुधवार देर रात बारातियों से भरी एक निजी बस नहर में गिर गयी, जिससे उसमें सवार कम से कम 11 बाराती घायल हो गये हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीडिया सेल ने रात एक बजे जारी एक बयान में बताया कि 50-60 बारातियों से भरी निजी बस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 11, 2019 10:44 AM

बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बुधवार देर रात बारातियों से भरी एक निजी बस नहर में गिर गयी, जिससे उसमें सवार कम से कम 11 बाराती घायल हो गये हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीडिया सेल ने रात एक बजे जारी एक बयान में बताया कि 50-60 बारातियों से भरी निजी बस अतर्रा थाना क्षेत्र के खंभौरा गांव के मोड़ के पास बारिश की वजह से अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी, जिसमें दबकर कम से कम 11 बाराती घायल हो गये हैं.

इसे भी पढ़ें : World Population Day : बुजुर्गों का बोझ उठाने के लिए कितना तैयार है झारखंड

घायलों में दूल्हे के पिता गया प्रसाद (48) की हालत ज्यादा गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. अन्य घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में इलाज चल रहा है. बांदा सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेंद्र सिंह ने बताया कि महोबा जिले के सबुआ गांव के निवासी गया प्रसाद के बेटे की बारात निजी बस संख्या-यूपी-95, डी-4399 से खंभौरा गांव के मन्नीलाल के घर आ रही थी, तभी हादसा हो गया. बस में 50 से 60 बाराती सवार थे.

Next Article

Exit mobile version