स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय में लगे टाइल्स पर महात्मा गांधी की तसवीर, हटाया गया

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) : बुलंदशहर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय में जो टाइल्स लगाया गया है, उसपर महात्मा गांधी की तसवीर और राष्ट्रीय चिह्न अंकित है. इस बात के सामने आने के बाद संबंधित अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. घटना इच्छवारी गांव की है.... घटना के बारे में जानकारी देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 2:47 PM

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) : बुलंदशहर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय में जो टाइल्स लगाया गया है, उसपर महात्मा गांधी की तसवीर और राष्ट्रीय चिह्न अंकित है. इस बात के सामने आने के बाद संबंधित अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. घटना इच्छवारी गांव की है.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज अधिकारी ने बताया कि टाइल्स को स्थानीय बाजार से मंगाया गया है और उन्हें प्लास्टर करके शौचालय के दीवार पर लगाया गया है. कुल 13 शौचालय में यह टाइल्स लगाये गये थे. टाइल्स को हटा दिया गया है साथ ही ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. ग्राम प्रधान सावित्री देवी के ग्राम निधि एकाउंट को ‘सीज’ कर दिया गया है और घटना की जानकारी ब्लॉक आफिसर को दे दी गयी है.