मायावती से मिलने उनके आवास पहुंचे अखिलेश यादव, बनेगी रणनीति

लखनऊ : एग्जिट पोल के नतीजे के बाद देश में राजनीति तेज हो गयी है. सभी पार्टियां संभावनाएं तलाशने के लिए अपने-अपने सहयोगियों के साथ बैठक करके आगे की रणनीति बनाने में जुट गयी हैं. इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने लखनऊ स्थित उनके आवास पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 20, 2019 12:57 PM

लखनऊ : एग्जिट पोल के नतीजे के बाद देश में राजनीति तेज हो गयी है. सभी पार्टियां संभावनाएं तलाशने के लिए अपने-अपने सहयोगियों के साथ बैठक करके आगे की रणनीति बनाने में जुट गयी हैं. इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचे.

एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को अच्छी सीटें मिल सकती हैं. अलग-अलग सर्वे ने आंकड़े अलग बताये हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि महागठबंधन को फायदा हो सकता है. इन खबरों के बीच सपा-बसपा के नेता मिल रहे हैं. ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि आज मायावती दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलेंगी, लेकिन बाद में मायावती की पार्टी ने इन खबरों को खारिज कर दिया.

Exit Polls से भाजपा में उत्साह, अमित शाह करेंगे ‘डिनर पर Diplomacy’ एनडीए नेताओं को भेजा न्यौता

Next Article

Exit mobile version