आईएस से संबंध रखने के मामले में एनआईए का हापुड़ में छापा, तीन हिरासत में

हापुड़ : आईएस से संबंध रखने वाले आतंकियों की धरपकड़ के लिए आज फिर एनआईए की टीम ने हापुड़ जनपद के दो गांव अठसैनी व बदरखा में छापेमारी कर तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया. इन तीनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि एनआईए की टीम आंतकवादियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2019 1:32 PM


हापुड़ :
आईएस से संबंध रखने वाले आतंकियों की धरपकड़ के लिए आज फिर एनआईए की टीम ने हापुड़ जनपद के दो गांव अठसैनी व बदरखा में छापेमारी कर तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया. इन तीनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि एनआईए की टीम आंतकवादियों की धरपकड़ कर रही है.

इसी क्रम में आज तड़के एनआईए की टीम ने गांव बदरखा व अठसैनी में छापेमारी की और तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से कोतवाली गढ़ में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस एनआईए की टीम का पूरा सहयोग कर रही है.

गौरतलब है कि पांच दिन पूर्व एनआईए की टीम ने धौलाना के पिपलेड़ा गांव में छापा मारा था और एक शिक्षक से पूछताछ की थी. बाद में उसे छोड़ दिया गया. वहीं एक पखवाड़े पूर्व सिंभावली के गांव वैठ में छापा मारकर मौलवी शाकिब को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.