निकाह के बाद ससुराल जा रही थी युवती, रास्ते में हुई घटना ने सबको हैरान कर दिया, पढ़ें

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मटौर गांव के पास दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर देर रात हथियारबंद बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए नयी नवेली दुल्हन की गोली मार कर हत्या कर लाखों के गहने और कार लूट ली. पुलिस ने बताया कि वारदात उस समय हुई जब गाजियाबाद में निकाह कर दुल्हा-दुल्हन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 12:33 PM

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मटौर गांव के पास दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर देर रात हथियारबंद बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए नयी नवेली दुल्हन की गोली मार कर हत्या कर लाखों के गहने और कार लूट ली. पुलिस ने बताया कि वारदात उस समय हुई जब गाजियाबाद में निकाह कर दुल्हा-दुल्हन कार से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे.

सूचना पर मौके पर पहुंचे अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के इलाकों की कॉम्बिंग कर बदमाशों की तलाश भी की लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आ सके. पुलिस के अनुसार मुजफ्फरनगर के मिमलाना रोड जिंदापीर निवासी मोहम्मद का निकाह शुक्रवार को गाजियाबाद के नाहर मसूरी गांव निवासी फरहाना से हुआ था. निकाह के बाद देर रात दूल्हा और दुल्हन स्विफ्ट कार से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे. कार में दूल्हा,दुल्हन के अलावा दूल्हे के बहनोई सलमान, उनका दो साल का बेटा अम्मात और बहन सवार थे.

उनकी कार जब मेरठ में हाईवे पर मटौर गांव के पास पहुंची पीछे से आई दो कारों में सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रुकवा ली. कार रुकते ही बदमाशों ने हथियारों के बल पर दुल्हन से सारे जेवरात उतरवा लिए। दुल्हन, उसके पति और अन्य लोगों से कैश और कार भी लूट ली. विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी जो दुल्हन के सीने में जा लगी. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल दुल्हन को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां उसकी मौत हो गई.

एसएसपी मंजिल सैनी ने आज बताया कि बदमाशों की शिनाख्त के लिए हाईवे और टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस की कई टीम बनाकर घटना की जांच की जा रही है. जल्दी ही घटना का खुलासा कर हमलावर लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी में ट्रक से टकराई वैन, नौ की मौत