उत्‍तर प्रदेश : योगी सरकार ने शुरू की पर्यटकों की सुविधा के लिए 24X7 हेल्‍पलाइन सेवा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पर्यटन सेवाओं को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाते हुए हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. इस हेल्पलाइन पर सातों दिन, चौबीस घंटे सेवा ली जा सकती है. इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर दूसरे राज्यों से आनेवाले पर्यटक भी किसी भी तरह की जानकारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 11:52 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पर्यटन सेवाओं को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाते हुए हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. इस हेल्पलाइन पर सातों दिन, चौबीस घंटे सेवा ली जा सकती है. इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर दूसरे राज्यों से आनेवाले पर्यटक भी किसी भी तरह की जानकारी, शिकायत व सुविधा की सेवा ले सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 18601801364 की शुरुआत की है. इस फोन नंबर पर कोई भी पर्यटक सातों 24X7 जानकारी, शिकायत व सुविधा की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग को हेल्‍पलाइन सेवा शुरू करने के आदेश दिये थे.