अलीगढ़ के अस्पताल में हैवानियत, घायल मरीजों का बांधा हाथ-पैर फिर…

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को इमरजेंसी वार्ड में दो घायल शख्‍स के हाथ-पैर बेड से बांध दिये गये. एक घायल बेड पर दर्द से तड़पता नजर आ रहा था जबकि दूसरा बेसुध पड़ा था, लेकिन उन्हें देखने और इलाज के लिए कोई भी वहां नहीं पहुंचा था.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 2:01 PM

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को इमरजेंसी वार्ड में दो घायल शख्‍स के हाथ-पैर बेड से बांध दिये गये. एक घायल बेड पर दर्द से तड़पता नजर आ रहा था जबकि दूसरा बेसुध पड़ा था, लेकिन उन्हें देखने और इलाज के लिए कोई भी वहां नहीं पहुंचा था.

खबरों के अनुसार शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवक घायल हो गये थे जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. घायलों के साथ कोई भी परिवार का शख्‍स नहीं था. बताया जा रहा है कि अस्पताल के स्टॉफ ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया लेकिन इलाज के लिए कोई भी आगे नहीं आया. केवल घायलों को ड्रिप लगा दिया गया.

गौर हो कि जेएन मेडिकल कॉलेज की महिला जूनियर डॉक्टर से छात्र द्वारा अभद्रता करने के बाद जूनियर डॉक्टर्स यहां हड़ताल पर हैं.