NDA डूबता जहाज, उपचुनाव में भाजपा की हार तो महज ‘ट्रेलर”, पिक्चर अभी बाकी : शरद यादव

लखनऊ : जदयू के पूर्व सांसद शरद यादव ने आज केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को डूबता जहाज करार देते हुए कहा कि उनका मानना है कि एक-एक करके उसके सभी घटक दल राजग से किनारा कर लेंगे. शरद यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राजग का एजेंडा विभाजनकारी रूप […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2018 9:15 PM

लखनऊ : जदयू के पूर्व सांसद शरद यादव ने आज केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को डूबता जहाज करार देते हुए कहा कि उनका मानना है कि एक-एक करके उसके सभी घटक दल राजग से किनारा कर लेंगे. शरद यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राजग का एजेंडा विभाजनकारी रूप ले चुका है. शिव सेना के बाद तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) भी राजग से अलग हो चुकी है. उनके ख्याल से अब राजग में कोई नहीं बचने वाला.

पूर्व में राजग के संयोजक रह चुके शरद यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उनके नायब लालकृष्ण आडवाणी के जमाने में राजग का राष्ट्रीय एजेंडा था, लेकिन अब वह तोड़फोड़ के एजेंडे में तब्दील हो चुका है. केंद्र की मौजूदा सरकार धर्म के नाम पर देश को बांट रही है. पूर्व सांसद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर असंवैधानिक भाषा बोलने और संविधान की शपथ लेकर उसे चोट पहुंचाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग देश को धर्म के नाम पर बांट रहे हैं.

शरद यादव ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की हार तो महज ‘ट्रेलर’ है. पिक्चर अभी बाकी है. लोकसभा चुनाव से पहले समान विचारधारा वाले दलों का गठबंधन तैयार करने के लिये देश का दौरा कर रहे यादव ने इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की. हालांकि, उन्होंने इस भेंट के बारे में कुछ बताने से इन्कार कर दिया, लेकिन यह जरूर कहा कि उनका मानना है कि संविधान को बचाना बहुत जरूरी है. इसके लिये बड़े पैमाने पर पार्टियां उनके साथ जुड़ रही हैं. वह जल्द ही बसपा प्रमुख मायावती से भी मिलेंगे. जदयू पर अधिकार की कानूनी लड़ाई लड़ रहे शरद यादव ने कहा कि उन्हें अपनी जीत का भरोसा है, लेकिन फिर भी वह कोशिश कर रहे हैं कि उनकी पार्टी का कोई नया नाम मिल जाये.

Next Article

Exit mobile version