अब आजमगढ़ में तोड़ी गयी अंबेडकर की मूर्ति

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सख्त चेतावनी के बाद भी देश के विभिन्न इलाकों में मूर्तियों को तोड़े जाने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का है जहां से बीआर अंबेडकर की मूर्ति को तोड़े जाने की खबर आयी है. समाचार एजेंसी एएनएआई ने जो तस्वीर जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 2:49 PM

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सख्त चेतावनी के बाद भी देश के विभिन्न इलाकों में मूर्तियों को तोड़े जाने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का है जहां से बीआर अंबेडकर की मूर्ति को तोड़े जाने की खबर आयी है. समाचार एजेंसी एएनएआई ने जो तस्वीर जारी की है, उसमें अंबेडकर की मूर्ति का गर्दन टूटा हुआ नजर आ रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, इस मूर्ति तोड़े जाने की घटना के पीछे किनका हाथ है, यह पता नहीं चल सका है. गौर हो कि इससे पहले भी गुरुवार को तमिलनाडु के चेन्नई में अंबेडकर की मूर्ति पर पेंट डालने का मामला प्रकाश में आया था.

उल्लेखनीय है कि मूर्तियां तोड़े जाने की शुरुआत सबसे पहले त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति से हुई जिसके बाद अलग-अलग इलाकों से ऐसी खबरें आने लगी. त्रिपुरा की घटना के बाद पेरियार की मूर्ति और कोलकाता में महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया था.