बोले योगी के कैबिनेट मंत्री- मंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या न्यूयॉर्क में बनेगा ?

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कुछ अलग तरह की टिप्पणी की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि, राम मंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या न्यूयॉर्क में बनेगा?... दरअसल, योगी सरकार में धार्मिक कार्य और संस्कृति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 9:07 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कुछ अलग तरह की टिप्पणी की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि, राम मंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या न्यूयॉर्क में बनेगा?

दरअसल, योगी सरकार में धार्मिक कार्य और संस्कृति तथा अल्पसंख्यक विभाग के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सोमवार (05 मार्च को) मुस्लिम महिला सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उनसे अयोध्या विवाद पर मध्यस्था के जरिए हल निकालने के प्रयासों के बीच, समझौते के फॉर्मूले को शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जरिए खारिज किये जाने को लेकर सवाल किया गया.

सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, कि राम मंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या न्यूयॉर्क में बनेगा? जहां भगवान राम पैदा हुए हैं, वहां मंदिर बनना ही चाहिए. ये भारतवर्ष में पैदा होने वाला हर व्यक्ति चाहता है… राम मंदिर अयोध्या में होना ही चाहिए… आगे उन्होंने कहा कि यह बात हमने पहले भी कही थी, आज भी कहते हैं और आगे भी हमारे मुंह से यही निकलेगा…