कैबिनेट बैठक : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के गठन को हरी झंडी

लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के गठन को आज हरी झंडी दे दी. मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया. बैठक के बाद राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि अलग-अलग शहरों में मेट्रो काॅरपोरेशन के गठन से परियोजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 9:33 PM

लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के गठन को आज हरी झंडी दे दी. मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया. बैठक के बाद राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि अलग-अलग शहरों में मेट्रो काॅरपोरेशन के गठन से परियोजनाओं के कार्यान्वयन में विलंब होता था इसलिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के गठन का निर्णय किया गया.

प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ मेट्रो रेल काॅरपोरेशन को पुनर्गठित कर इसे सिंगल स्पेशल परपज वेहिकिल (एकल विशेष प्रयोजन साधन) का स्वरुप दिया जायेगा. योगी सरकार ने यह निर्णय महाराष्ट्र रेल कारपोरेशन (माहा मेट्रो) की तर्ज पर लिया है.