यूपी : इन्वेस्टर्स समिट-2018 की सफलता को देश के विभिन्न शहरों में रोड शो का आयोजन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 21 व 22 फरवरी, 2018 को इन्वेस्टर्स समिट-2018 का आयोजन किया जा रहा है. इस समिट में निवेशकों को आकर्षित करने के लिये प्रदेश सरकार के मंत्री और आला अधिकारी स्वयं देश के औद्योगिक नगरों में रोड शो के माध्यम से निवेशकों को आकर्षित करेंगे. इसी कड़ी में आगामी 18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 11:50 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 21 व 22 फरवरी, 2018 को इन्वेस्टर्स समिट-2018 का आयोजन किया जा रहा है. इस समिट में निवेशकों को आकर्षित करने के लिये प्रदेश सरकार के मंत्री और आला अधिकारी स्वयं देश के औद्योगिक नगरों में रोड शो के माध्यम से निवेशकों को आकर्षित करेंगे. इसी कड़ी में आगामी 18 दिसंबर, 2017 को औद्योगिक नगरी बेंगलुर में रोड शो का आयोजन किया गया है. इस रोड शो में प्रदेश औद्योगिक विकास मंत्री सहित विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे.

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में उद्योग-धंधे लगें और बेरोजगारों को रोजगार मिले इसके लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. इस दिशा में आगामी 21 व 22 फरवरी, 2018 को इन्वेस्टर्स समिट-2018 का आयोजन किया जा रहा है. इस समिट में देश एवं विदेश से हजारों की संख्या में उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है. राज्य सरकार ने इस समिट के दौरान एक लाख करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य रखा है.

इसके अलावा 19 दिसंबर, 2017 को हैदराबाद तथा 22 दिसंबर, 2017 को मुंबई में रोड शो एवं कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार-प्रचार करते हुए विभिन्न प्रदेशों के इन्वेस्टर्स को उत्तर प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के विषय में अवगत कराया जायेगा.