यूपी : सीएम योगी को मिली हत्या की धमकी, एटीएस करेगी जांच

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या करने की दिल्ली पुलिस को मिली धमकी की जांच प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को सौंपी गयी है. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आनन्द कुमार ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी के मामले की जांच उत्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 10:20 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या करने की दिल्ली पुलिस को मिली धमकी की जांच प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को सौंपी गयी है. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आनन्द कुमार ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी के मामले की जांच उत्तर प्रदेश एटीएस के सुपुर्द कर दी गयी है. चूंकि वह धमकी इंटरनेट के माध्यम से फोन करके दी गयी है, लिहाजा उस स्थान की सही जानकारी नहीं हो पा रही है. हम उस पर काम कर रहे हैं.

मालूम हो कि दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष में कल अपराह्न करीब तीन बजे लैंडलाइन नंबर पर फोन आया. ड्यूटी पर तैनात अफसर ने फोन उठाया तो दूसरी तरफ से आवाज आयी कि ‘तुम्हारे पास आदित्यनाथ को बचाने के लिये सिर्फ एक घंटा बाकी है.’ उसके बाद कॉल काट दी गयी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी की हत्या करने की धमकी दी गयी, लेकिन बाद में ऐसा लगा कि यह किसी की शरारत थी. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा भी मामले की पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें… मदरसों में गड़बड़ी रोकने के लिए योगी सरकार ने लांच किया पोर्टल