आजम खान का विवादित बयान, फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर महिला आतंकी ले रही हैं रेप का बदला : VIDEO

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍य के पूर्व मंत्री आजम खान ने भारतीय सेना को लेकर एक विवादास्‍पद बयान दे दिया है. विवादित बयान के साथ ही उन्‍होंने सेना पर रेप का गंभीर आरोप भी लगाया है.... आजम खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनको यह कहते हुए सुना जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 1:34 PM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍य के पूर्व मंत्री आजम खान ने भारतीय सेना को लेकर एक विवादास्‍पद बयान दे दिया है. विवादित बयान के साथ ही उन्‍होंने सेना पर रेप का गंभीर आरोप भी लगाया है.

आजम खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनको यह कहते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में वो कह रहे हैं. हथियारबंद महिलाओं ने फौज पर हमला किया और लाशों से जो जिस्‍म का हिस्‍सा काटकर लेकर गये. वो हिंदुस्‍तान की असल जिंदगी से पर्दा उठाती है. दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए. उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी. सिर से नहीं थी. पैर से नहीं थी. जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए. इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?’

आजम खान के बिगड़े बोल : रेप पीड़िता को बोले इसे इतनी शोहरत दोगे तो शक्ल कैसे दिखाओगी

आजम खान ने जयाप्रदा के बाद कांशीराम पर साधा निशाना

आजम खान को पागलखाना भेज देना चाहिए : योगी आदित्‍यनाथ

आजम बोले, शादी करके मर्दानगी साबित करें योगी आदित्‍यनाथ