10 साल की छात्रा को पहले दिया इंजेक्शन,फिर किया गैंगरेप, एमसीडी के स्कूल में चपरासी जौनपुरवासी की घिनौनी करतूत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर का 54 वर्षीय आरोपी अजय कुमार दस साल से गाजियाबाद में रह रहा था. एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) के एक स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत था. उस पर अपने साथियों के साथ पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है.

By अनुज शर्मा | March 24, 2023 9:57 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने कक्षा पांच के छात्रा के साथ दुराचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 54 वर्षीय आरोपी अजय कुमार एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) के एक स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत है. उसने अपने साथियों के साथ पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ साथियों के साथ दुष्कर्म किया था. एमसीडी के अधिकारियों ने दो स्कूल निरीक्षकों की एक समिति की एक रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. मामले में तीन संदिग्ध अभी भी फरार हैं.

प्रिंसिपल और क्लास टीचर को कारण बताओ नोटिस

पुलिस ने बताया कि अजय कुमार गाजियाबाद के खोड़ा में अपने परिवार के साथ रहता है. वह पिछले 10 सालों से स्कूल में चपरासी के रूप में काम कर रहा है. अजय कुमार के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद भी “कोई त्वरित कार्रवाई नहीं करने के लिए प्रिंसिपल और क्लास टीचर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.

इंजेक्शन के बाद बच्ची होश खो बैठी, जगह नहीं बता सकी

पुलिस ने बताया कि घटना 14 मार्च की है. चपरासी ने 10 साल की छात्रा को अपने साथ चलने को कहा. वह उसे एक सुनसान जगह पर ले गया. उसे एक इंजेक्शन दिया इसके बाद बच्ची होश खो बैठी. इसके बाद अपने तीन-चार सहयोगियों के साथ, उसने कथित तौर पर बच्ची सामूहिक बलात्कार किया. नाबालिग पुलिस को वह सटीक स्थान नहीं बता सकी जहां कथित तौर पर घटना हुई थी . छात्रा ने कहा कि चपरासी ने उसे स्कूल छोड़ दिया लेकिन वह तुरंत अपने घर गई और अपनी मां को घटना की जानकारी दी.

घटना के बाद छात्रा ने स्कूल जाना बंद किया

डीसीपी (पूर्व ) अमृता गुगुलोथ ने कहा, “अगले दिन से, लड़की ने स्कूल जाना बंद कर दिया . अपनी अंतिम परीक्षा छोड़ दी. जब एक शिक्षक ने उसके भाई से संपर्क किया और उसकी अनुपस्थिति के बारे में पूछताछ की तो उसने उसे घटना की जानकारी दी. इसके बाद एमसीडी के अधिकारियों ने दो स्कूल निरीक्षकों की समिति का गठन कर पूरे मामले की जांच करायी.

Next Article

Exit mobile version