UP Municipal Election: निकाय चुनाव में 60 मॉडल तो 5 पिंक बूथ बने, उत्सव की तरह मनेगा लोकतंत्र का पर्व..

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 60 मॉडल व पांच पिंक बूथ बनाए गए है. इन बूथों व केंद्रों में मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

By अनुज शर्मा | May 10, 2023 5:17 PM

कानपुर: उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई यानी कल मतदान होना है. जिले में लोकतंत्र के महापर्व को उत्सव की तरह कराने की तैयारी है.इसलिए नगर निगम के 60 मतदान केंद्रों को मॉडल के रूप में तैयार किया गया है. सभी मतदान केंद्रों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इसके साथ ही जिले में कुल पांच पिंक बूथ भी बनाए गए हैं. इन बूथों पर महिला पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं. यहां पर सभी व्यवस्थाएं महिला कर्मचारियों के हाथों में है.

नगर निगम के 6 जोन में 10- 10 बूथ

बताते चलें कि कानपुर नगर निगम के छह जोनों में हर जोन में 10-10 मॉडल बूथ बनाया गया है.इन बूथों में मतदाताओं का स्वागत किया जाएगा.उनके लिए मतदान केंद्र में हर सुविधा उपलब्ध होगी.इन बूथों पर मतदाताओं के बैठने से लेकर उनके पानी पाइन समेत अन्य सभी सुविधाओं को बेहतर तरीके से किया गया है. इसी तरह से पिंक बूथ में हर कर्मचारी महिला होगी. इन बूथों को गुलाबी रंग के गुब्बारे से सजाया गया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 60 मॉडल व पांच पिंक बूथ बनाए गए है. इन बूथों व केंद्रों में मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

यहां पर बने है पिंक बूथ

● नगर निगम बृहस्पति महिला महाविद्यालय

● नगर पालिका घाटमपुर प्रा.पा. सिहारी घाटमपुर उत्तरी कक्ष

● नगर पालिका बिल्हौर बिल्हौर इंटर कॉलेज

● नगर पंचायत शिवराजपुर कन्या प्रा.पा. राजपुर उत्तरी

● नगर पंचायत बिठूर कृष्णानंद जूनियर हाईस्कूल स्कूल बिठूर

कल खुली रहेगी ओपीडी

नगर निगम चुनाव के मतदान के दौरान गुरुवार को हैलट और सभी सरकारी अस्पतालों में रोज की तरह ओपीडी चलेगी. हैलट के किसी भी डॉक्टर की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगाई गई है.बस स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की अलग-अलग छह टीमें मतदान केन्द्रों में किसी की तबीयत बिगड़ने पर मौके पर पहुंचेंगी. टीमों को एम्बुलेंस के साथ तैनात किया गया है. इसके लिए शहर के हर क्षेत्र में दो-दो एम्बुलेंस को लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version