काशी एक्सप्रेस में बम की धमकी से यात्रियों में अफरा-तफरी, पुलिस, RPF और GRP की टीमें जांच में जुटीं

Kashi Express Bomb Threat: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मंगलवार को गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) जा रही काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

By ArbindKumar Mishra | January 6, 2026 5:07 PM

Kashi Express Bomb Threat: काशी एक्सप्रेस ट्रेन के मऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को खाली कराया. फिर बम निरोधक दस्ते की मदद से ट्रेन की सघन जांच शुरू करायी गयी.

अनजान नंबर से कॉल कर दी गई थी बम की धमकी

एसपी मऊ एलमारन ने कहा, सुबह करीब 09:30 बजे कंट्रोल रूम को एक अनजान नंबर से कॉल आया जिसमें बताया गया कि गोरखपुर से मुंबई जाने वाली काशी एक्सप्रेस में बम है. जानकारी मिलते ही मऊ पुलिस, GRP और RPF की पूरी टीम मऊ रेलवे स्टेशन पर तैयार हो गई. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, लोगों और यात्रियों को इलाका खाली करने के लिए कहा गया. हमारी जॉइंट टीम ने फिर ट्रेन के सभी डिब्बों की जांच की. अभी तक हमें ऐसा कुछ नहीं मिला है. हम आगे जांच कर रहे हैं और हमें जो कॉल आया था, उसकी भी जांच कर रहे हैं. यह एक इंटरनेट कॉल लग रहा है, और सर्विलांस टीम इस पर काम कर रही है.

जांच में पाया गया संदिग्ध बैग

पुलिस अधीक्षक इला मारन ने बताया कि बम की धमकी मिलने के बाद ट्रेन की हर बोगी की बारीकी से तलाशी ली जा रही है. प्लेटफॉर्म संख्या एक और आसपास के इलाके को भी घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया है. समाचार लिखे जाने तक जांच में एक संदिग्ध बैग मिला था मगर उसमें भी कोई बम या ऐसी अन्य सामग्री नहीं पायी गयी. बहरहाल, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना करने का निर्णय लिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अचानक हुई इस कार्रवाई से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल है. हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार ऐलान करके लोगों से शांत और सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है.