कानपुर कपड़ा बाजार अग्निकांड में खाक हुए कारोबारियों के सपने, हर तरफ तबाही का मंजर, दो हजार करोड़ का नुकसान

कानपुर में अग्निकांड के बाद कारोबारी पूरी तरह से मायूस हैं. आग ने उनका सब कुछ तबाह कर दिया. करीब दो हजार करोड़ की आर्थिक चोट पहुंचने से पीड़ित कारोबारी खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. होल सेल के कपड़ा बाजार में करीब 1000 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. आग ने व्यापारियों का सब कुछ बर्बाद कर दिया है.

By Prabhat Khabar | April 1, 2023 7:20 AM

Kanpur: प्रदेश में कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बासमण्डी में बनी हमराज कॉम्प्लेक्स में लगी आग ने कारोबारियों का सब कुछ त​बाह कर दिया है. फायर बिग्रेड की तमाम कोशिशों के बावजूद चौबीस घंटे से अधिक समय तक धधकती रही आग के आगे कारोबारी असहाय नजर आए. एनडीआरएफ की टीम के साथ सेना को भी लगाया गया, लेकिन आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका. जैसे ही टीम को लगता ही कि अब स्थिति नियंत्रण भी होगी, वैसे ही आग की लपटें एक बार फिर उनको चुनौती देती नजर आई. इस अग्निकांड में पीड़ित दुकानदारों को करीब दो हजार करोड़ का नुकसान हुआ है.

कानपुर में इस अग्निकांड के बाद कारोबारी पूरी तरह से मायूस हैं. आग ने उनका सब कुछ तबाह कर दिया. करीब दो हजार करोड़ की आर्थिक चोट पहुंचने से पीड़ित कारोबारी खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. होल सेल के कपड़ा बाजार में करीब 1000 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. इस भीषण अग्निकांड में कानपुर के अलावा राजधानी लखनऊ समेत अन्य जनपदों की फायर ब्रिगेड की मदद ली गई. शुक्रवार देर रात आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अग्निकांड को लेकर अफसरों से जानकारी लेते रहे. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा होलसेल का कपड़ा बाजार कानपुर के बासमण्डी में बना हुआ है. यहां के कपड़ा कारोबार से प्रदेश और बाहर के हिस्सों के भी कारोबारी जुड़े हैं. गुरुवार की देर रात यहां शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके लिए लखनऊ से भी फायर बिग्रेड की गाड़ियां मंगवानी पड़ी. तमाम कोशिशों के बावजूद चौबीस घंटे गुजरने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. फायर बिग्रेड की टीम मौके पर जुटी रही. कारोबारियों के मुताबिक ईद के पर्व को लेकर दुकानों में नया स्टॉक आया हुआ था. लोगों ने कर्ज लेकर माल मंगाया था. उनको आने वाले दिनों में बड़े कारोबार की उम्मीद थी. लेकिन, आग ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है.

Also Read: सपा विधायक इरफान सोलंकी को मिली राहत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी पेशी, कोर्ट में काम आई ये दलील…
सीएम व डिप्टी सीएम ने व्यापारियों को मदद का दिया आश्वासन

कानपुर में भयावह आग की जानकारी मिलते ही शासन स्तर से भी तत्काल अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मामले की जानकारी लेते रहे. उन्होंने व्यापारियों की हर संभव मदद करने का भरोसा जताया है. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हालात का जायजा लेने के लिए स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने भी व्यापारियों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version