गांव की महिला से संबंधों में जेल जा चुके युवक की मिली लाश, बेबरी में बुजुर्ग की डंडे से पीट पीटकर ली जान

गोरखपुर के दो अलग-अलग इलाकों में हत्या की दो वारदात से सनसनी फैल गई है. गोला थाना क्षेत्र में दबंगों ने बुजुर्ग की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. कैंपियरगंज में युवक की हत्या के बाद शव को गांव के बाहर फेंक दिया. पुलिस ने दोनों मामलों में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

By अनुज शर्मा | May 5, 2023 7:57 PM

गोरखपुर. कैंपियरगंज इलाके के बन टोला जलार में एक युवक की हत्या कर उसकी लाश को गांव के बाहर फेंक दिया गया. युवक गुरुवार की रात से गायब था. सुबह पोखरे के पास उसकी लाश मिली . मृतक युवक की नाक और कान से खून भरा था. उसका शरीर पूरी तरह से अकड़ गया था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मजदूरी करता था, तीन बच्चे का पिता

मृतक पिंटू साहनी मजदूरी का काम करता था और उसके तीन बच्चे भी हैं. ग्रामीणों की माने तो गांव की ही एक महिला से उसका संबंध काफी दिनों से था. महिला का पति बाहर काम करता है. 2 साल पहले उसका पति गांव आया था. इसी दौरान उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा था. इसके बाद पति के दबाव में महिला ने उसके खिलाफ रेप का केस भी दर्ज करा था. इस मामले में पिंटू जेल भी गया था.

लल्लन पर पुरानी रंजिश में  हुआ हमला, जांच

गोला थाना क्षेत्र की बेबरी गांव में 60 वर्षीय लल्लन की गुरुवार की रात में दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मृतक के बेटे का आरोप है कि गांव के ही 2 लोगों ने पुरानी रंजिश में उसके पिता की हत्या की है. गांव में इस बात की चर्चा है कि बाप-बेटे में हुए झगड़े में पिता की मौत हुई है.फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. लल्लन चौराहे से लौट रहा था. रास्ते में उस पर हमला हो गया. बेटे ने उसको अस्पताल पहुंचाया.

जिला अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में मौत हो गई. मृतक के बेटे ने थाने पर पहुंचकर इस मामले की शिकायत पुलिस थाना चौक में की है. मृतक के बेटे का आरोप है कि वह लोग शाम को अपने पिता को लेकर घर जा रहे थे.रास्ते में ही गांव के एक युवक और एक महिला ने उसके पिता पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. थानेदार अश्वनी तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है .अभी पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते हैं मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version