Ghaziabad News: नाक पर चोट, गले पर निशान… सूटकेस में मिला महिला का शव

Ghaziabad News: एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि शव को फोरेंसिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और लापता महिला की रिपोर्ट से शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

By Shashank Baranwal | June 10, 2025 3:11 PM

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बेहटा रोड स्थित शिव वाटिका कॉलोनी के सामने एक संदिग्ध सूटकेस मिला. जब उसमें से बदबू आने लगी तो राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. जब सूटकेस को खोला गया, तो उसमें से एक शव बरामद हुआ.

महिला की मांग में सिंदूर

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला, जिसमें करीब 30 वर्षीय महिला का शव चद्दर में लिपटा मिला. शव को हाथ-पैर मोड़कर सूटकेस में ठूंसा गया था. महिला की नाक पर चोट के निशान, मुंह पर खून और गले पर संदिग्ध निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है. महिला की मांग में सिंदूर और पैरों में बिछिया देखकर पुलिस को अंदेशा है कि वह शादीशुदा थी. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का लेखपालों को तोहफा, बढ़ाया जाएगा वाहन भत्ता

यह भी पढ़ें- Modi Government 11 Years: सीएम योगी बोले- ‘जवाब ऑपरेशन सिंदूर से मिलेगा’, केशव ने कहा- ‘ये 1100 साल के बराबर’

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर खुलासा संभव

एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि शव को फोरेंसिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और लापता महिला की रिपोर्ट से शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के असली कारणों का खुलासा संभव होगा. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे के करीबी BJP नेता पर गंभीर आरोप, दलित शोधार्थी को दी जान से मारने की धमकी